Kya Maasik Dharm ke dauran sex karna chahiye?

प्रश्न :मेरी शादी हाल ही में हुई है, मेरी शादी के तुरंत बाद मेरी पत्नी को मासिक धर्म आरंभ हो गए। कृपया बताएं कि क्या मासिक धर्म के दौरान सेक्स करना ठीक है?यह भी बताएं कि क्या इस अवधि में बिना कंडोम के भी सेक्स किया जा सकता है?

उत्तर :सबसे पहले ध्यान रहें कि अगर आपके पार्टनर कोपेट में या योनि मेंदर्द नहीं हो रहा हो। इसके अलावाया यदि आपके पार्टनर को कोई आपत्ति न हो तो मासिक धर्म के दौरान कंडोम के बिना भी इंटरकोर्स किया जा सकता है। इससे किसी तरह की बीमारी नहीं होती न ही कोई शारीरिक विकार उत्पन्न होता है। दूसरी बात यह कि इस अवधि में महिला यौनांग में पहले से गीलापन होता है, जिससे सेक्स करने में आसानी भी होती है। साथ ही गर्भ ठहरने की आशंका भी नहीं के बराबर होती है। हां, यदि पीरियड के दौरान महिला को किसी तरह के इन्फेक्शन की आशंका है तो सेक्सकदापिनहीं करना चाहिए।इस समय या हमेशा ही सेक्स के लिए सबसे जरूरी है यौनांगों की साफ-सफाई। सेक्स के बाद शिश्न तथा योनि को ठीक तरह से पानी से धोना चाहिए। माइल्ड डिसइंफेक्टेड मेडिसिन मिलाकर भीसप्ताह में दो बारयौनांगों की सफाई करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment